रायपुर में कोलर गांव के लोगों ने मंत्री शिव डहरिया के खिलाफ क्यों किया प्रदर्शन ? - शिव डहरिया के भतीजे लोकू कोसले पर गांव वालों से मारपीट का आरोप
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर में मंत्री शिव डहरिया के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया (People of Kolar village protest against Minister Shiv Kumar Dahariya ) है. कोलर गांव में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं और मंत्री शिव डहरिया के भतीजे के खिलाफ प्रदर्शन कर (protest against Minister Shiv Kumar Dahariya) रहे हैं. शिव डहरिया के भतीजे लोकू कोसले पर गांव वालों से मारपीट का आरोप है. गांव वालों का आरोप है कि शिव डहरिया का भतीजा लोकू कोसले गांव वालों को मंत्री शिव डहरिया का धौंस (Villagers anger against Shiv Dahariya nephew in Raipur) दिखाकर परेशान करता है. अभनपुर थाने में शिकायत के बावजूद भी लोकू कोसले के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है. यही वजह है कि गांव वाले काफी गुस्से में हैं.