Sukma gramin hatya: मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या - sukma naxal attack
🎬 Watch Now: Feature Video
सुकमा जिले के बिराभट्टी गांव में रविवार रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी. नक्सलियों ने ग्रामीण का शव गांव के नजदीक ही फेंक दिया. नक्सलियों ने ग्रामीण पर आरोप लगाया कि वह पुलिस के लिए मुखबिरी (Sukma gramin hatya)कर रहा था. मृतक ग्रामीण का नाम मड़काम हांदा बताया जा रहा है. शव के नजदीक से नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी का पर्चा भी बरामद किया गया है. पर्चे में कोंटा एरिया कमेटी ने ग्जिरामीण के हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए मुखबिरी का लगाया आरोप लगाया है. पूरा मामला सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र का है.