Bharatpur MLA viral video : विधायक गुलाब कमरो का डांस फिर हुआ वायरल - Bharatpur MLA viral video

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 9, 2022, 3:51 PM IST

कोरिया : भरतपुर सोनहत विधानसभा के विधायक और सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो मनेन्द्रगढ़ के सांई मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में जमकर (MLA dance viral in Koriya) झूमे. कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो बुधवार की रात मंदिर के बारहवें वार्षिकोत्सव के आयोजन में पहुंचे थे. यहां हो रहे जगराते में शिरडी से आये प्रमोद मेढ़ी ने सांई भजनों की प्रस्तुति दी. इन्हीं भजनों के बीच सांई के दीवाने मुझे नचने दे गीत की प्रस्तुति दी जा रही थी. सांई दरबार मे बने माहौल के बीच विधायक गुलाब कमरो अपने आप को रोक नही सके और हो रहे आयोजन में जमकर (Gulab Kamro swings fiercely in Sai Bhajans)झूमे. मौजूद भक्त भी विधायक के इस तरह झूमने को देखते रह गए. इस दौरान मनेन्द्रगढ़ जनपद अध्यक्ष डॉक्टर विनय शंकर सिंह और नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी ने भी उनका साथ दिया. यहां बता दें कि विधायक गुलाब कमरो (Bharatpur Sonhat MLA Gulab Kamro) के इस तरह डांस करने का वीडियो पहले भी सामने आता रहा है. कभी शादी में कभी गौठान में तो कभी राष्ट्रीय पर्व में वे पूरी मस्ती के साथ नाचते नजर आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.