बस्तर में CRPF बस्तरिया बटालियन के जवानों ने किया योग, दिया ये संदेश - 241वीं सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन
🎬 Watch Now: Feature Video
जगदलपुर: बस्तर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 का आयोजन किया (International Yoga Day 2022 in Bastar) गया. इस मौके पर सीआरपीएफ की बस्तरिया बटालियन के जवानों ने योग किया (241 CRPF Bastariya Battalion jawans Perform yoga) और लोगों को निरोग रहने के संदेश दिए.241वीं सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन ने योगाभ्यास कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया. इस योगाभ्यास में सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ पुरुष और महिला जवानों ने (Bastariya Battalion jawans Perform yoga in Bastar) भी हिस्सा लिया. इस खास आयोजन में बस्तर आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थी भी मौजूद थे. उन्होंने अष्टांग योग कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. बस्तरिया बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ए पदमा कुमार ने लोगों से योग को अपनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि योग का उदेश्य मानवता को बढ़ाना है. योग को अपना कर लोग स्वस्थ रह सकते हैं. वह हर प्रकार की बीमारी को मात ( Bastar Jagdalpur CRPF Yoga) दे सकते हैं.