बिलासपुर के सिरगिट्टी में अंडरब्रिज की मांग, रहवासियों ने डीआरएम दफ्तर घेरा - रहवासियों ने बिलासपुर डीआरएम दफ्तर घेरा
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर : बिलासपुर सिरगिट्टी के क्षेत्रवासियों ने रेलवे डीआरएम दफ्तर (Bilaspur DRM office ) का घेराव किया (Demands of underbridge in Sirgitti bilaspur ) है.सिरगिट्टी के रहवासी तारबहार अंडरब्रिज एक्सटेंशन की मांग कर रहे (Public created ruckus in Bilaspur) थे. इस दौरान क्षेत्रवासियों के साथ कांग्रेस के नेताओं ने भी कार्यालय के सामने भजन कीर्तन गाकर अपना विरोध जताया. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि आंदोलन और विरोध के बाद भी रेलवे के बड़े अधिकारी जनता की तकलीफों को नहीं सुन रहे हैं.जिसके कारण उन्हें विरोध में उतरना पड़ रहा है.