पेट्रोल के दाम ने बढ़ाई परेशानी, डिलीवरी बॉयज के लिए घर चलाना हुआ मुश्किल - डीजल के दाम में बढ़ोतरी
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. इसका असर घरों तक खाना और जरूरी सामान पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉयज पर भी पड़ा है. ETV भारत ने डिलीवरी बॉयज से खास बातचीत कर उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की है. हमारी टीम ने जाना कि पहले और अब डिलीवरी बॉय की कमाई पर कितना प्रभाव पड़ा है? पहले यह डिलीवरी बॉय कितना पेट्रोल गाड़ी में डलवाते थे और अब बढ़ी हुई कीमतों के बीच उन्हें कितना पेट्रोल डलवाना पड़ रहा है, साथ ही उनकी कमाई पर इसका कितना अतिरिक्त बोझ पड़ा है.