बस्तर के टिकरालोहंगा गांव में एक अजब गजब शादी - एक ही मंडप में शादी
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर में एक साथ दो युवतियों से विधि-विधान से एक ही मंडप में शादी करने का पहला मामला सामने आया है. ऐसे में यह शादी विवादों के बीच भी घिरी हुई है. इसके बावजूद दोनों ही युवतियों ने अपने पति चंदू मौर्य के साथ जिंदगी बिताने की कसमें खाई हैं और मरते दम तक उनका साथ नहीं छोड़ने का वादा किया है.