कांकेर शहर में भालू के घुसने से लोगों में दहशत - कांकेर भालू न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16131276-thumbnail-3x2-im.jpg)
कांकेर: कांकेर नगर के घनी आबादी क्षेत्र में देर रात को तीन भालू दिखने से लोगों में भारी दहशत बनी हुई है. नगर के बीच माझापारा वार्ड में तीन भालू घुमते रहे, जो देर रात स्कूल में घुस गए. रिहायशी इलाके में भालू आने की जानकरी से वन विभाग और पुलिस विभाग अलर्ट हो गया. देर रात तक भालुओं पर नजर रखी गई. वहीं आम जन को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. कांकेर नगर चारों ओर से पहाड़ों से घिरा हुआ है, जहां अक्सर भालू भोजन-पानी की तालाश में नगर में घुस आते हैं.
Last Updated : Aug 18, 2022, 10:02 AM IST