कब मिलेगा पुनर्वास नीति का फायदा ? - पुनर्वास नीति का फायदा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10464439-thumbnail-3x2-pr.jpg)
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद एक बड़ी समस्या है. जिससे निपटने के लिए पूर्व की बीजेपी सरकार ने काफी प्रयास किए. लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया. वहीं वर्तमान की कांग्रेस सरकार भी पिछले 2 सालों से नक्सल समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए जाने के दावे कर रही है. जहां एक ओर नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात जवान मोर्चा ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन क्षेत्रों के भोले-भाले भटके हुए आदिवासियों को मुख्य धारा में वापस लाने की भी पहल की जा रही है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति महत्वपूर्ण है. नक्सलियों के आत्मसमर्पण के लिए बनाई गई पुनर्वास नीति की बात की जाए तो इसको फिलहाल सही तरीके से लागू नहीं किया जा रहा है. यह आरोप खुद नक्सलवाद को छोड़कर आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कह रहे हैं. इसमें वे नक्सली भी शामिल हैं, जिन पर 8 से 10 लाख रुपए का इनाम सरकार ने रखा था.