Sufi singers performance in Ruhaniyat programme : अंबिकापुर में सूफी गायकों ने बांधा समा, झूमने लगे लोग - Ruhaniyat programme at Ambikapur
🎬 Watch Now: Feature Video
दो साल बाद अम्बिकापुर के राजमोहिनि देवी अडोटोरियम में रूहानियत (Ruhaniyat programme in Ambikapur ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान संगीत प्रेमियों की वाहवाही बंटोरने वाली संस्था रूहानियत का लाइव कॉन्सर्ट किया गया. इस संगीत संध्या में कई कलाकारों ने प्रस्तुति दी. लेकिन राजस्थान के जोधपुर से आये गजलकार आमिर हुसैन और छत्तीसगढ़ के सूफी गायक निन्दर सिंह ने कमाल कर दिया. सूफी गायकों ने इस दौरान (Sufi singer in Ruhaniyat programme) अपनी गायकी से सबका मन मोह लिया
Last Updated : Dec 28, 2021, 4:41 PM IST