नगर सरकार : कोरबा के आजाद चौक से जनता की राय - आजाद चौक से जनता की राय
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5275869-thumbnail-3x2-korba.jpg)
कोरबा : बाल्को क्षेत्र के परसाभाठा 1 और 2 नगर निगम कोरबा के सबसे बड़े वार्डों में शुमार हैं. यहां मतदाताओं की संख्या 7 हजार से ज्यादा है, जबकि बालको जैसे सार्वजनिक उपक्रम की परिधि में आने के बाद भी यहां उस स्तर का काम नहीं हुआ है, जैसा कि होना चाहिए. यहां कई इलाके ऐसे हैं जो बालको और नगर निगम की खींचतान में फंसे हैं, जिसके कारण विकास रुका हुआ है ऐसे में ETV भारत की टीम यहां की जनता की राय जानी.