'हुनर हाट' में लोगों और हुनरमंदों से मिले PM, बजाया वाद्ययंत्र - pm modi kulhad tea
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के इंडिया गेट पर 'हुनर हाट' में बेहद शानदार दोपहर बिताई. राजपथ पर आयोजित प्रदर्शनी 'हुनर हाट' में भारत के कई राज्यों से लोग अपनी कला और संस्कृति की प्रदर्शनी लगाने पहुंचे हैं. जिनसे रुबरु होने और कलाकृति देखने पीएम मोदी भी वहां पहुंचे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने 'हुनर हाट' पर कुल्हड़ वाली चाय पी और साथ ही लिट्टी चोखे का भी लुत्फ उठाया.