बंगाल के जादूगर पहुंचे कोरबा, एक महीने तक देंगे प्रस्तुति - magician vikas in korba
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरबा: बंगाल के जादूगर विकास आने वाले एक महीने तक जिले में अपनी प्रस्तुति देंगे. प्रेस क्लब, तिलक भवन में उन्होंने जादूगरी से जुड़ी जानकारियां साझा करते हुए बताया कि वह देश के कई हिस्सों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं. जादूगर विकास अपनी पूरी टीम के साथ कोरबा पहुंचे हैं. आगामी एक महीने तक वह रोजाना 3 शो की प्रस्तुति देंगे. तिलक भवन में उन्होंने कुछ जादुई करतब भी दिखाए. उन्होंने कहा कि जादूगरी सिर्फ और सिर्फ कला है, हाथ की सफाई है.