आयरन लेडी करमजीत कौर ने बचाई कई महिलाओं की जिंदगी - Iron Lady Karamjit Kaur
🎬 Watch Now: Feature Video
इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम पाठकों को बस्तर की आयरन लेडी से मिलवाने जा रहे हैं. इनका नाम करमजीत कौर हैं. अगर हम इन्हें बस्तर की 'पैडवुमन' के नाम से पुकारें तो गलत नहीं होगा. करमजीत कौर एक समाजसेवी हैं. पिछले 5 सालों से बस्तर के ग्रामीण और शहरी इलाकों में माहवारी के प्रति जागरूकता अभियान चला रहीं हैं.