रौब दिखाने वाले दुकानदार के खिलाफ चालानी कार्रवाई, तहसीलदार ने बंद कराई दुकान - shopkeeper who shows awe
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया नगर निगम के चिरमिरी में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिला प्रशासन ने कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करने के साथ साथ मास्क का उपयोग करने सहित आवश्यक निर्देश दिए हैं. जिसके तहत राजस्व अमला दुकानों में चेकिंग अभियान चला सभी को समझाइश दी. इसी बीच दुकान में बिना मास्क के बैठे दुकानदार और तहसीलदार के बीच हंगामा शुरू हो गया. दुकानदार ने अपने आपको विधायक का प्रतिनिधि बताकर अपना रौब दिखाना चाहा, लेकिन तहसीलदार के सामने दुकानदार की एक ना चली और विधायक का नाम सुनते ही तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव ने चालानी कार्रवाई के साथ दुकान को सील कर दिया. साथ ही दुकानदार का 500 रूपये का चालान काटा.