कोरोना काल में कांकेर का उप स्वास्थ्य केंद्र बंद, ऐसे में कैसे जीतेंगे महामारी से जंग - मतालाब गांव का उप स्वास्थय केंद्र
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर के ग्राम पंचायत मताला (ब) में स्वास्थ्य सुविधाओं का ETV भारत ने जायजा लिया है. यहां 5 गांव के ग्रामीण जिस एक उप स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर हैं. वह कई हफ्तों में एक बार खुल रहा है. ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण की भी जानकारी ठीक से नहीं है. वैक्सीनेशन भी अब तक शुरू नहीं हुआ है.