कांकेर: आदमखोर दो तेंदुए का आंतक खत्म, पिंजरे में कैद हुए दोनों तेंदुए - man eating leopard
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ के पलेवा-भैसाकट्टा इलाके के ग्रामीणों ने उस वक्त राहत की सांस ली, जब दो आदमखोर तेंदुए ( tendua caught in cage) वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गए. महीने भर के अंदर इन दो तेंदुए ने दो लोगों की जान ले ली थी. जिसके बाद वन विभाग ने दोनों तेंदुए को पकड़ने के लिए दो गांवों में पिंजरा लगाया था. पिछले कुछ महीनों से इन तेंदुए ने लोगों की नींद उड़ा रखी थी. पलेवा और भैसाकट्टा इलाके में दोनों तेंदुए ने दो लोगों को मार डाला था. जिसमें एक 70 साल का बुजुर्ग था और दूसरी 40 साल की महिला थी. सोते हुए बुजुर्ग को घर से उठाकर तेंदुआ ले गया था. तेंदुए के आदमखोर होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था.