गरीबों की रोटी से अमीरों की डाइट में शामिल होने वाले रागी के गुण जान चौंक जाएंगे आप - अमीरों की डाइट में रागी
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के लोग इन दिनों एक फसल रागी जिसे मड़िया भी कहते हैं उगाकर मालामाल हो रहे हैं. मड़िया के स्वाद और पैष्टिकता को देख अमीर लोग अब इसे अपने डाइट में शामिल कर रहे हैं. इसे खाने वाले लोग स्वस्थ्य हो रहे हैं, वहीं बेहद कम खर्चे में ज्यादा उत्पादन से इसे उगाने वाले किसान भी मालामाल हो रहे हैं. ( GOOD INCOME FROM RAGI CROP) कभी गरीबों का भोजन बनने वाला रागी आज अमीरों की डाइट में शामिल हो गया है. इससे न केवल रागी का महत्व बढ़ है, बल्कि इसे उगाने वाले आर्थिक रूप से समृद्ध भी हो रहे हैं. रागी जंगल में उगने वाले घास के किस्म की फसल है.(RAGI CROP IN DHAMTARI) जिसे वर्षों पहले गरीबों का अनाज कहा जाता था, लेकिन आज ये अपनी पौष्टिकता और गुणों के कारण यह अमीरों के भोजन में शामिल हो गया है.