वन मंडल कोरबा के जंगलों में भीषण आग, ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ETV भारत - Fire in the forests of Korba
🎬 Watch Now: Feature Video
वन मंडल कोरबा के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. कोरबा वन मंडल और बालको रेंज के अजगरबहार, माखुरपानी चुइय और हल्दीमाड़ा सहित आस पास के जंगलों में लगी आग नहीं बुझ पा रही है. ETV भारत की टीम हालात का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर पहुंची. वन विभाग को भी स्थिति की सूचना दी गई है.