सांसद दीपक बैज ने केंद्र सरकार से की जीएसटी क्षतिपूर्ति की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ के बस्तर से कांग्रेस के सांसद दीपक बैज ने लोकसभा में जीएसटी क्षतिपूर्ति की मांग की है.दीपक बैज ने लोकसभा में जीएसटी क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए कहा कि, जीएसटी लागू होने से राज्यों के आय के स्रोत खत्म हो चुके हैं, और कोरोना काल में राज्यों के पास खर्च चलाने के लिए भी पैसे नहीं, ऐसे में सभी राज्यों को जीएसटी की क्षतिपूर्ति का जल्द से जल्द भुगतान करना चाहिए. दीपक बैज ने केंद्र सरकार के बैंक से लोन लेने के सुझाव पर कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार का केंद्र के पास पांच महीने से जीएसटी का 2 हजार 824 करोड़ रुपये बकाया है और केंद्र सरकार बैंक से लोन लेने का सुझाव दे रही है.