मंच से विधायक शकुंतला साहू का रंग और कद क्यों बताने लगे सीएम बघेल ? - शकुंतला साहू की शादी
🎬 Watch Now: Feature Video
CM भूपेश बघेल ने साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में विधायक शकुंतला साहू का परिचय बेटी के रूप में दिया. उन्होंने कहा कि रंग गोरा, 5 फीट 7 इंच कद की उनकी बेटी हैं. शंकुतला साहू जो फिलहाल विधायक हैं. जिसके बाद शंकुतला साहू ने कहा कि मैं आज विधायक हूं तो सिर्फ CM बघेल के आशीर्वाद से, शादी भी CM भूपेश के आशीर्वाद से ही होगी. इस दौरान सीएम बघेल के साथ-साथ बाकी लोग भी ठहाका लगाते दिखे.
Last Updated : Jan 18, 2021, 10:06 AM IST