केंद्र के CoWIN पोर्टल और छत्तीसगढ़ के CG Teeka एप पर सियासत शुरू
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत में अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है. कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति मिल गई है. 18 से 44 साल तक के उम्र के लोगों को वैक्सीन के लिए CoWIN पोर्टल पर रजिस्टर करना होता है, जिसके बाद स्लॉट मिलता है. इस पोर्टल के जरिए सरकार डाटा मेंटेन कर रही है. गैर बीजेपी शासित छत्तीसगढ़ देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां CoWIN पोर्टल की तरह ही CG Teeka एप लॉन्च किया गया है. वैक्सीन की कमी के बीच एप्लीकेशन लॉन्च होने पर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं. बड़ी बात ये भी है इस एप का हाल भी कोविन पोर्टल जैसा ही है, रजिस्ट्रेशन तो हो रहा है लेकिन स्लॉट नहीं मिल रहा है. जो लोग रजिस्ट्रेशन करा भी रहे हैं उन्हें वैक्सीनेशन कब और कहां कराना है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. विपक्ष ने भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है कि अलग से व्यवस्था बनाने से आखिर क्या फायदा हुआ ?