गोपालगंज में चार पैर वाले बच्चे का जन्म, देखने उमड़ पड़ी भीड़ - etv bharat bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखण्ड के रेवतिथ गांव (Revathith Village Of Baikunthpur Block) में एक बच्चा चर्चा का विषय बना हुआ है. रहिन अली की पत्नी रवीना खातून ने गुरुवार को एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया. जन्म लिए बच्चे के चार पैर और दो शौच मार्ग थे. चिकित्सक ने बताया कि, बच्चे के चार पैरों में से तीन पैर बड़े और एक काफी छोटे आकार का है.