नक्सलियों से लोहा लेंगी CRPF कोबरा बटालियन की ये महिला कमांडो - कोबरा बटालियन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10452365-thumbnail-3x2-jdp.jpg)
बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए सीआरपीएफ जल्द ही और महिला कमांडो की तैनाती करने जा रहा है. यह सभी महिला कमांडो की तैनाती CRPF कोबरा बटालियन के जरिए की जाएगी. सीआरपीएफ के आईजी डी.प्रकाश ने इसकी जानकारी दी है. आईजी ने बताया कि सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन में महिला कमांडो की नियुक्ति के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही इन्हें प्रशिक्षण देकर बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन में उतारा जाएगा. हालांकि बस्तर में पहले से ही सीआरपीएफ 241 बटालियन में महिला कमांडो की तैनाती की गई है. जिसका नाम बस्तर बटालियन रखा गया है. अब कोबरा बटालियन में भी महिला कमांडो की तैनाती की तैयारी शुरू कर दी गई है.