VIDEO: गड्ढे में गिरा हाथी का बच्चा, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर - baby Elephant pulled out with the help of JCB
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12162274-thumbnail-3x2-jgf.jpg)
केरल (Kerala) के कोच्चि में एक हाथी का बच्चा (Baby elephant) गड्ढे में गिर गया. कोच्चि से करीब 70 किलोमीटर दूर कोठामंगलम (kothamangalam) के पास गड्ढे में गिरे (elephant fell into the pit) इस हाथी के बच्चे को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. अधिकारियों ने कहा कि बारिश के कारण जंगल की जमीन गीली हो गई है, जिसके चलते हाथी फिसलकर गड्ढे में गिर गया. मिट्टी के गीले होने की वजह से हाथी को निकालने के लिए जेसीबी की मदद से रास्ता बनाया गया, ताकि हाथी को बाहर निकाला जा सके.