International Yoga Day 2023: दलहा पहाड़ पर योगा का दम, 2460 फीट की ऊंचाई पर नारायण नोनिया ने किया योग - दलहा पहाड़ पर योगा का दम
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-06-2023/640-480-18811973-thumbnail-16x9-samp.jpg)
बिलासपुर: आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. पूरे विश्व में इसे लोग अपने-अपने तरीके से मना रहे हैं. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक युवा ने योग दिवस को खास तरीके से सेलिब्रेट किया. दरअसल, बिलासपुर में रहने वाले नारायण नोनिया का योग से प्रति खासा लगाव है. बिलासपुर संभाग के हिमालय पर्वत कहलाने वाले जांजगीर-चांपा के अकलतरा स्थित दल्हा पहाड़ पर चढ़कर नारायण ने योग किया. जिसका वीडियो भी उसने शेयर किया.
इस पहाड़ की औसतन ऊंचाई 750 मीटर से भी ऊंची है. यदि फीट की बात करे तो 2460 फीट इसकी ऊंचाई है.नारायण ने पहाड़ की मापी गई दूरी से भी ऊपर जाकर योग किया. साथ ही लोगों को स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया. इसके अलावा नारायण ने लोगों से प्रकृति और पहाड़ से जुड़ने की अपील भी की है. नारायण ने कुल 2 घंटे में पहाड़ की चोटी पर पहुंचकर योग किया. बता दें कि नारायण सीपत ब्लॉक के गुड़ी गांव का रहने वाला है. नारायण अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के योग सांइस विभाग के सेकंड सेमेस्टर का छात्र भी है.
योगा छात्र नारायण नोनिया ने बताया कि दल्हा पहाड़ के ऊपर चढ़ने के लिए कोई रास्ता नहीं है. उसने चट्टानों के सहारे 750 मीटर उपर चढ़ कर योग का संदेश देने का निर्णय लिया था. जिसने उसने पूरा भी किया. इस सफर को तय करने में उसे तीन घंटे का समय लगा. पहाड़ के चाराें तरफ जंगल है. पहाड़ के टापू पर भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित है. दलहा पहाड़ की मान्यता पूरे छत्तीसगढ़ में है. पहाड़ के टापू पर सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, शीर्षासन, उष्ट्रासन,बकासन का अभ्यास नारायण नोनिया ने किया.