Janjgir Champa latest news: जांजगीर चांपा में यूथ कांग्रेस की आभार रैली - छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18018318-thumbnail-16x9-img.jpg)
जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिले में मेडिकल कॉलेज की कई सालों की मांग पूरी हुई है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बजट में यह सौगात दी है. बजट में घोषणा से लोग खुश हैं. छत्तीसगढ़ शासन ने जांजगीर चांपा जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए बजट की भी मंजूरी दे दी है. जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय में युवा कांग्रेसियों ने आभार रैली निकाली. यूथ कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज के लिए भूपेश बघेल को श्रेय देते हुए गाजे बाजे के साथ रैली निकाली. कचहरी चौक से नैला रेलवे स्टेशन तक आभार जुलूस निकाला गया. मेडिकल कॉलेज पर जमकर सियासत भी हो रही है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी इस इलाके से आते हैं और वह लगातार जांजगीर चांपा की अनदेखी का आरोप बघेल सरकार पर लगा रहे हैं. इस बार बजट को चुनावी बजट बनाने में बघेल सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी. किसी तरह को कोई टैक्स नहीं लगाया गया उसके अलावा कई तरह की सौगातें प्रदेश की जनता को सीएम भूपेश बघेल ने दी है. जांजगीर चांपा के लोग मेडिकल कॉलेज पाकर बेहद खुश हैं