Mahasamund : युवाओं की आवाज को बुलंद करने यंग इंडिया के बोल पोस्टर का विमोचन - Mahasamund
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18261996-thumbnail-16x9-image-aspera.jpg)
महासमुंद : जिले में युवा कांग्रेस ने यंग इंडिया के बोल सीजन 3 के पोस्टर का विमोचन किया. जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव यंग इंडिया बोल के संभाग प्रभारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि ''देश में आज केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विपक्ष के नेताओं को बोलने नहीं दिया जा रहा.संसद में माइक बंद कर दिए जाते हैं. इसके विपरीत राहुल गांधी की सोच से प्रेरित होकर युवाओ को मंच दिया जा रहा है. युवाओं को सशक्त बनाने के लिए यंग इंडिया बोल के माध्यम से जिला ,प्रदेश और राष्ट्रीय प्रवक्ता का चयन कर उनको पार्टी की विचार धारा से जोड़ने का काम किया जायेगा.''
कैसे लें हिस्सा : यंग इंडिया सीजन 3 के तहत युवा गूगल फार्म के माध्यम से हिस्सा ले सकते हैं. इसमें 18 से लेकर 35 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं. उनका चयन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्यकार करेंगे. यंग इंडिया के बोल के माध्यम से प्रदेश स्तरीय युवाओं की आवाज को जिला, प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय पटल तक अपनी आवाज पहुंचा सकेंगे. इससे युवाओं को जमीनी स्तर से निकल कर जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय पटल पर अपनी बातें रखने का मौका मिलेगा. यंग इण्डिया सीजन में युवा वाद-विवाद , काव्य पाठ , स्पीच जैसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रवक्ता बन सकते हैं.