Warning Of Contract Health Workers : सरकार के खिलाफ आर पार लड़ाई के मूड में संविदा स्वास्थ्यकर्मी, सामूहिक इस्तीफा देने की दी चेतावनी

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 14, 2023, 7:10 PM IST

दंतेवाड़ा : सर्व विभागीय संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जिले के 400 से अधिक संविदा कर्मी 04  जुलाई 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. अनिश्चितकालीन हड़ताल के 11वें दिवस संविदाकर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा की तैयारी कर ली है. संविदाकर्मी पिछले कई वर्षों से अपनी जायज मांगों के लिए संघर्षरत हैं. अपने संघर्ष के बीतें दिनों को याद करते हुए संविदाकर्मियों ने कहा कि भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव ने हमारे मंच पर आकर नियमितिकरण का वादा किया था. लेकिन अब मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री संविदाकर्मियों की जायज मांगों को सुनने को तैयार नहीं है. बड़ी विडंबना का विषय है कि सत्ता में आते ही इनके सुर बदल गए है. लेकिन फिर से चुनाव सिर पर है. वक्त बदलते देर नहीं लगती आज हम अपनी जायज मांग को लेकर रोड पर हैं. कहीं कल कांग्रेस रोड पर न आ जाये. इसलिए अभी मौका है भूपेश बघेल और कांग्रेस को ये सोचना होगा कि संविदाकर्मियों से किये गए वादे को जल्द से जल्द पूरा करें.आपको बता दें कि महासंघ ने 17 जुलाई को राजधानी रायपुर के तूता मैदान में जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया है.जिसमें राज्य के 45000 कर्मचारी सम्मिलित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.