Dhamtari : बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद, किसानों को मुआवजे की आस
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी : छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सिहावा में आंधी तूफान और बारिश से वनाचंल इलाके के अधिकांश किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में किसान अब प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. सिहावा क्षेत्र के बेलर इलाके में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई थी. जिससे इलाके के 150 एकड़ खेतों में लगी फसल बर्बाद हो गई. बताया जाता है कि फसल लगभग पकने की कगार पर थी. लेकिन अचानक आए तूफान ने सब कुछ बर्बाद कर दिया.इस बार किसानों को उम्मीद थी कि उनकी फसल अच्छी होगी और उसे बेचकर आर्थिक स्थिति बेहतर कर सकेंगे. लेकिन मौसम में आए बदलाव ने किसानों की कमर तोड़ दी. इस आंधी तूफान से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.किसान अब प्रशासन और सरकार से उनकी फसल नुकसान का मुआवजा मांग रहे हैं ताकि आने वाले समय में वो अपनी आजीविका चला सकें.