BJYM Protest:सीजीपीएससी भर्ती में घोटाले पर बीजेवाईएम का रायपुर में हल्ला बोल, सीएम हाउस के पास काटा बवाल ! - scam in CGPSC
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सीजीपीएससी भर्ती घोटाले पर संग्राम मचाया है. भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया. सप्रे स्कूल के पास भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पहले सभा की. इस सभा में तेजस्वी सूर्या ने कहा कि "सीएम भूपेश बघेल सोनिया गांधी के कलेक्शन मास्टर हैं. मैंने जो 6 महीने पहले बात बताई थी. वह आज सच साबित हुई है. पहले शराब घोटाला सामने आया. फिर कोल घोटाला और अब पीएससी घोटाला सामने आया है. कलेक्शन मास्टर की क्षमता दिख रही है. देश में अगर सबसे घटिया पीएससी है तो छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के राज में है."
सभा के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने निकले. इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कई बैरिकेड्स को तोड़ने का काम किया. दरअसल, साल 2021 के सीजीपीएससी स्टेट सर्विस एग्जाम के रिजल्ट के बाद से ही मामला गरमाया हुआ है. इसमें कुछ कांग्रेस नेता और अधिकारियों के बेटे-बेटियां दामाद टॉपर बने थे, जिसके बाद से ही विवाद बढ़ गया है.