Shatchandi Mahayagya in Koriya: शहर में निकली भव्य कलश यात्रा, जानिए महाशिवरात्रि पर होंगे क्या खास आयोजन - शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Feb 12, 2023, 9:45 AM IST

Updated : Feb 14, 2023, 11:34 AM IST

कोरिया: देवरहा बाबा सेवा समिति बैकुंठपुर महाशिवरात्रि के अवसर पर नव कुंडी यज्ञ का आयोजन कराती आ रही है. इसी क्रम में रविवार को शतचंडी महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा प्रेमा बाग शिव मंदिर परिसर से निकली. पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद गेज नदी में जल भरने के बाद वापस कलश यात्रा प्रेमा बाग शिव मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई. 

आज मंडप प्रवेश परसों अग्नि मंथन: शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा देवराहा बाबा सेवा समिति समेत पूरे सनातन बंधुओं ने निकाली है. देवराहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने बताया कि "आज मंडप प्रवेश है, परसों अग्नि मंथन और उसके बाद हवन पूजन शुरू होगा. इस यज्ञ का मुख्य आकर्षण गंगा आरती है, जिसका दर्शन हम सभी सनातनी हरिद्वार और बनारस में करते हैं. 16 और 17 फरवरी को शाम 7 बजे से गंगा आरती का भी आयोजन होगा. शहर के लोगों से अपील करता हूं कि आप सभी अपना अमूल्य समय इस यज्ञ में दें और पुण्य के भागीदार बनें."  

Bijapur latest news : गायत्री परिवार का महायज्ञ कार्यक्रम, समाज में जागरुकता लाने की कोशिश

पूरा बैकुंठपुर दिखा भगवामय: समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने शहरवासियों और माताओं बहनों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि "सब में धर्म के प्रति अपनापन और प्रेमभाव दिखा. पूरा बैकुंठपुर भगवामय नजर आया. हमारे सभी भाइयों ने पूरी निष्ठा और मेहनत से भगवान का जयकारा करते हुए कलश यात्रा को सफल बनाया है." 

जन कल्याण के लिए किया गया है यज्ञ का आयोजन: यज्ञकर्ता पंडित विक्रम दुबे ने बताया कि "सबके जीवन में सुख समृद्धि आए, ईश्वर की कृपा मिलती रहे, इसलिए हम इस यज्ञ को करते हैं. पिछले साल भास्कर महायज्ञ हुआ था. इस बार शिव शक्ति भगवती की उपासना करने के लिए 9 कुण्डीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है. पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बैकुंठपुर के लोग शामिल हुए. 

हजारों की संख्या में भक्तों ने लगाई हाजिरी: कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं बच्चे और पुरुष उपस्थित हुए. पूरे शहर में एक भक्ति में वातावरण बना. कलश यात्रा में जशपुर से आए हुए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहित कई वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए. 

Last Updated : Feb 14, 2023, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.