कोरिया: बैकुंठपुर में दीपू महाराज की राम कथा - नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जयसवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया: बैकुंठपुर के गढेलपारा स्थित मंगलम कंपाउंड में सोमवार से राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. जन कल्याण समिति बैकुंठपुर नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन आगामी 8 नवंबर से 16 नवंबर तक कर रही है. राम कथा के अंतराष्ट्रीय कथावाचक दीपू महाराज कथा का वाचन करेंगे. दोपहर 2:30 से 6:00 बजे तक राम कथा होगी. नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जयसवाल ने बताया कि "इस राम कथा से सारे शहर का वातावरण भक्तिमय होगा. साथ ही धर्म के प्रति लोगों की आस्था बढ़ेगी. राम कथा का आयोजन 8 नवम्बर से 16 नवम्बर तक नौ दिवसीय होगा." कार्यक्रम के आयोजक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष साधना जायसवाल ने बताया कि "कार्यक्रम का शुभारंभ आगामी 7 नवम्बर को कलश यात्रा के साथ किया जाएगा. अगले दिन 8 नवंबर मंगलवार को श्रीराम नाम महिमा, 9 नवंबर को शिव पार्वती विवाह, 10 नवम्बर को श्रीराम का जन्म 11 नंवबर बाल लीला, 12 को श्री सीताराम विवाह महोत्सव, 13 को केवट प्रेम, 14 नवंबर को श्री राम मंगल यात्रा, 15 नवंबर को भरत चरित्र एवं शबरी प्रेम, 16 नवंबर को सुंदर कांड एवं राम राज्याभिषेक, एवं 17 नवंबर को हवन एवं भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा." Ram Katha from Monday in Baikunthpur
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST