State Level Wrestling Competition: राज्य स्तरीय दंगल में महिला पहलवानों ने दिखाया दमखम, देखिए वीडियो - गुढ़ियारी स्थित शुक्रवारी बाजार
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: राजधानी रायपुर में नाग पंचमी के अवसर पर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. यह कुश्ती प्रतियोगिता गुढ़ियारी स्थित शुक्रवारी बाजार में रखी गई थी. जिसमें रायपुर सहित अन्य जिलों के पहलवानों ने कुश्ती में दांव आजमाया. इस कुश्ती प्रतियोगिता महिलाओं की कुश्ती प्रतियोगिता भी हुई, जो आकर्षण का केंद्र रही. जहां एक के बाद एक महिला पहलवानों ने अखाड़े में अपना दमखम दिखाया. महिला पहलवान पायल साहू और निधि यादव के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. यह प्रतियोगिता शाम से शुरू होकर रात तक जारी रही. इस कुश्ती प्रतियोगिता को देखने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित रहे. सीएम के साथ संसदीय सचिव विकास उपाध्याय सहित कई कांग्रेसी जनप्रतिनिधि और नेता भी मौजूद रहे.