धर्मांतरण की समस्या राज्य नहीं पूरे देश की: प्रवीण तोगड़िया - प्रवीण तोगड़िया
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया हिंदू सम्मेलन में शिरकत करने भिलाई के सेक्टर 10 पहुंचे. प्रवीण तोगड़िया का दुर्ग जिले के कोने-कोने से आए हिंदू संगठनों ने भव्य स्वागत किया .इस दौरान प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि ''कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर हिंदू संगठनों को बैन करने को कहा है. प्रतिबंध लगाना है तो हिंदुस्तान में जिहाद सिखाने वाले मस्जिद मदरसों के मौलवी पर लगाओ, हिंदू तो जिहाद का भुक्तभोगी है. उन पर प्रतिबंध लगाना गलत है.'' छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर तोगड़िया ने कहा कि पूरे देश में धर्मांतरण चल रहा है. गुजरात, दिल्ली, असम में चल रहा है. धर्मांतरण की समस्या एक राज्य की नहीं बल्कि पूरे देश की है. इस समस्या से हम चिंतित हैं. हम प्रयास करेंगे कि हिंदुओं का धर्मांतरण ना हो.''