Bilaspur Patwari Protest: 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा पटवारी संघ
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: राज्य के पटवारियों ने मंगलवार को काला कपड़ा पहनकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. राजस्व पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी हड़ताल कर रहे हैं. वेतन विसंगति और प्रमोशन सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे राज्य में पटवारी हड़ताल कर राज्य सरकार पर दबाव बना रहे हैं.
8 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यभर के राजस्व पटवारी संघ प्रांतव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है. हड़ताल का मंगलवार को 16 वां दिन था. पटवारी काला कपड़ा पहकनकर सरकार को वादा याद दिला रहे थे. सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने 2020 में वाद किया था जो अब तक पूरा नही हुआ है और उसी वादे को याद दिलाने पटवारी काला कपड़ा पहने थे. हड़ताल के दौरान पटवारी कार्यालय बन्द कर कलम बंद हड़ताल पर हैं.
तहसील, राजस्व निरीक्षक मंडल, रजिस्ट्री ऑफिस पटवारियों के हड़ताल के कारण सभी सूने पड़े हुए है. राजस्व के कार्य सहित पटवारियों से जुड़े सभी काम ठप्प पड़ गए है. आम जनता के सभी काम प्रभावित हो रहे है, उसके बावजूद हड़ताल खत्म कराने शासन की ओर से पहल नहीं हो रही है. जिससे पटवारियों का यह अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन के लंबा खिंचने के आसार नज़र आ रहे है. बिलासपुर में पत्रकार वार्ता कर पटवारियों ने सरकार पर खुद की अनदेखी का आरोप लगाया है.