Bijapur News : पटवारियों के आंदोलन को मिला अधिवक्ता संघ का साथ
🎬 Watch Now: Feature Video
बीजापुर : छत्तीसगढ़ में पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 15 मई से जारी है. हड़ताल के 23वें दिन बार यूनियन ने आंदोलनकारी पटवारियों का समर्थन किया है. अधिवक्ता संघ ने पटवारी के आंदोलन को सही बताते हुए मांगों को जायज बताया है. आपको बता दें कि न्यायालय से संबंधित बहुत सारे जो प्रकरण हैं, उन पर पेशियां लंबित हैं. पटवारियों का प्रतिवेदन नहीं आने की वजह से कई फैसले लटके हैं. अभी स्कूलों में बच्चों का एडमिशन का समय है. जिसमें उन्हें जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है. किसानों की बात करें तो खाद, बीज, ऋण, नामांतरण, बंटवारा , सीमांकन, रजिस्ट्री और प्रशासनिक कार्य पटवारियों के हड़ताल में जाने की वजह से लटके हुए हैं. बहुत से पटवारी 30 साल से एक ही पद पर हैं. उनका प्रमोशन लंबित है. पटवारियों को ऑनलाइन कार्य के बदले में किसी भी तरह के संसाधन उपलब्ध ना कराना शासन की कमजोरी है. इसके अतिरिक्त हल्के के रूप में उन्हें जो मानदेय दिया जाता है, उसमें भी किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है. जिसे लेकर पटवारियों ने मोर्चा खोल रखा है.