Rajnandgaon: शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिवों ने निकाली बाइक रैली - पंचायत सचिव संघ
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर जिलेभर के पंचायत सचिव बीते 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. पंचायत सचिवों ने शहर में बाइक रैली निकालकर शासकीयकरण की मांग को दोहराया है. साथ ही मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन किए जाने की बात कही है. इस दौरान बड़ी संख्या में पंचायत सचिव मौजूद रहे.
पंचायत सचिवों ने निकाली बाइक रैली: पंचायत सचिव, दो साल के प्रोबेशन पीरियड के बाद से शासकीयकरण की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर राजनांदगांव में पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल के दौरान वे कई माध्यम से सरकार तक वो अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर चुके हैं. इसी कड़ी में पंचायत सचिवों द्वारा नवरात्र में सद्बुद्धि यज्ञ किया गया था. इस बार पंचायत सचिवों ने मंगलवार को शहर में बाइक रैली निकालकर अपनी आवाज बुलंद की.
शासकीयकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन: पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष रामदुलार साहू ने बताया कि "16 मार्च से हम अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. हमारी एक सूत्रीय मांग है. 2 वर्ष के प्रोबेशन पीरियड के बाद शासकीयकरण किया जाए. हमारी मांगें पूरी नहीं होने पर यह बाइक रैली निकाली गई है. पंचायत सचिवों की ड्यूटी करीब 29 विभागों में लगती है. करीब 200 से अधिक तरह के कार्य के ये लोग करते हैं. पंचायत सचिवों का कहना है कि, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है. यह आंदोलन जारी रहेगा.