सुकमा में एक ईनामी सहित 2 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण - 2 Naxalites surrendered
🎬 Watch Now: Feature Video
सुकमा में दोन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. पूना नर्कोम (नई सुबह नई शुरुआत) से प्रभावित होकर शनिवार को एक इनामी सहित दो सक्रिय नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. naxalites surrendered in sukma मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि "छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति और सुकमा जिले में चलाए जा रहे पूना नर्कोम (नई सुबह नई शुरुआत) अभियान का प्रचार प्रसार लगातार सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किया जा रहा है. Naxalites surrendered सभी नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने के लिए अपील भी की जा रही है. यही कारण है कि आज नक्सली मोर्चे पर सुकमा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. sukma news update जिले के तोंगपाल क्षेत्र में सक्रिय एक इनामी सहित दो नक्सलियों ने नक्सलवाद को अलविदा कहते हुए मुख्यधारा में शामिल हुए हैं. समर्पित नक्सली तुलसीराम निवासी मलकानगिरी ओडिशा, मिलिशिया कमांडर के रूप में नक्सली संगठन में सक्रिय था. जिसके ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST