MCB : सोनहत में 150 लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन - सीएम भूपेश बघेल
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी : कोरिया के सोनहत में कई ग्रामीणों ने कांग्रेस का दामन थामा. क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो ने करीब 150 लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. भरतपुर, सोनहत विधानसभा क्षेत्र के सोनहत विकासखण्ड के रहने वाले ग्रामीण जो केशगवां, सोनारी, बसवाहीं, मझार टोला, रावत सरई , बेलाड , सिंह पानी और पत्थर गवां के सैकड़ों की तदाद में विधायक गुलाब कमरो के पास 60 किलोमीटर की दूरी तय करके पहुंचे और कांग्रेस का हाथ थामा. इस दौरान ग्रामीण ने कहा कि ''क्षेत्र में विकास कार्य चल रहे हैं. सड़क में एक भी गड्ढे नहीं मिलेंगे. सीएम भूपेश बघेल और विधायक गुलाब कमरो लगातार विकास कार्य किये जा रहे हैं. चाहे देवगुढ़ी हो, सड़क हो या फिर पुल पुलिया हर जगह कार्य किए जा रहे हैं.'' विधायक गुलाब कमरो ने लोगों का स्वागत कांग्रेस का गमछा पहनाकर किया. ग्रामीणों की माने तो पिछली सरकार ने 15 साल तक उन्हें सुविधाओं से वंचित रखा.लेकिन कांग्रेस की सरकार ने 4 साल में ही उनके गांवों में सारा काम किया है.आज गांवों में पानी, बिजली और सड़क की जरुरतें पूरी की गई हैं.