korba: मजदूरी के लिए सड़क पर उतरे मजदूर - मजदूर उतरे सड़क पर
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरबा: कटघोरा वन मण्डल में पिछले 3 सालों से लंबित मजदूरी भुगतान के मुद्दे का मामला गर्मा गया है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में मजदूर संगठनों ने वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला. जड़गा, एतमा नगर और केंदई रेंज के मजदूरों ने कटघोरा डिवीजन कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों के साथ भाजपा पदाधिकारी भी धरने पर बैठ गए और मजदूरों का समर्थन किया. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने वन विभाग की तरफ से स्पष्ट जवाब ना मिलने पर 1 मई को मजदूर दिवस के दिन उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
सालों से नहीं हुआ है पेमेंट: कटघोरा वन मण्डल में तीन सालों में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य कई योजनाओं के तहत किए गए हैं. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों का आरोप है कि, सप्लायर और ठेकेदारों का तो भुगतान नियमित तरीके से हो रहा है. लेकिन ढाई सौ से ज्यादा मजदूरों को सालों से कोई भी पेमेंट नहीं मिली है. पीड़ित मजदूर कई बार वन मण्डल के अधिकारियों तक भी अपनी समस्या पहुंचा चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.