Koriya Police Arrests Fraudster: मशीन देने के नाम पर ठगी करने वाला अरेस्ट, अधिक रेट लेकर नहीं दी थी पूरी मशीनें - मशीन देने के नाम पर ठगी

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 11, 2023, 1:27 PM IST

कोरिया : ग्रामीण महिला समूहों को मशीन देने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी यूपी के लखनऊ से की है. वहीं इस मामले का दूसरा आरोपी फरार है. 


सप्लायर ने की थी शिकायत : पुलिस में एमसीबी निवासी पंकज कुमार ने शिकायत की थी. पंकज महिला समूहों को रुई बत्ती , डिस्पोजल और दूसरी चीजें बनाने की मशीन सप्लाई करने का काम करता है. महिला समूह को रूई बत्ती बनाने की मशीन की जरुरत थी.जिसके बाद पंकज ने मोबाइल और सोशल मीडिया में विज्ञापन देखें.इसके बाद मशीन के लिए सूर्या इंटरप्राइसेस और साईं ट्रेडिंग कंपनी से संपर्क किया. दोनों ही कंपनियों ने अलग-अलग समय में 8 लाख 84 हजार रुपए अपने खातों में डलवाएं.

नहीं दी मशीन : इसके बाद दोनों आरोपियों ने बाजार मूल्य से पांच गुना राशि के दर पर चार मशीनें पंकज को भेजी.वहीं जब पंकज ने पूरी मशीनें मांगी तो आरोपियों ने देने से मना कर दिया. इसके  बाद पंकज ने पैसे मांगे.लेकिन आरोपियों ने पैसा नहीं दिया. इसके बाद पंकज लखनऊ गया और आरोपियों से पैसों के बदले मशीन की मांग की.लेकिन पंकज को आरोपियों ने भगाकर दूसरे दिन से ऑफिस बंद कर दिया. जिसकी शिकायत पंकज ने पुलिस से की.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी साईं ट्रेडिंग कंपनी के मालिक मनोज सिन्हा को गिरफ्तार किया है.वहीं प्रकरण का एक अन्य आरोपी संजय त्रिपाठी सूर्या इटरप्राईजेस का मालिक फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. त्रिलोक बंसल,एसपी

Fraud By Posing As ED Officer: ईडी अधिकारी बनकर 6 लोगों ने चावल व्यापारी से की 2 करोड़ की ठगी
Fraud Posing Fake ED Officers: फर्जी ईडी अधिकारी बनकर ठगी कांड, सात आरोपी गिरफ्तार, 85 लाख कैश बरामद, जल्द दुर्ग पुलिस करेगी बड़ा खुलासा
Fraud by fake ED officers : फर्जी ईडी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले अरेस्ट, मुंबई से दुर्ग ला रही है पुलिस

मशीन देने के नाम पर ठगी का ये पहला मामला नहीं है.इसके पहले भी सप्लायर से पैसे लेकर माल की डिलिवरी नहीं की गई है.ऐसे में मामलों में हमेशा सप्लायर्स को सतर्क रहना चाहिए.उन्हें किसी भी बाहरी कंपनी को ऑर्डर देने से पहले बाजार में उस कंपनी और उसके मालिकों की स्थिति के बारे में जानकारी लेकर ही ऑर्डर के पैसे देने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.