Kanker News: दो गायों को अवैध रूप से आंध्रप्रदेश के बूचड़खाने ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार - कोतवाली थाना
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर: गायों के तस्करी करते हुए कांकेर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के बरदेभाठा चौक में पिकअप वाहन से गायों को आंध्रप्रदेश बूचड़खाने ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. कांकेर कोतवाली प्रभारी एएसआई अजय साहू ने बताया कि "पिकअप वाहन में दो कृषि पशु को निर्दयता पूर्वक भर कर बिना चारा पानी के कांकेर से आंध्रप्रदेश के बुचड़खाने ले जाया जा रहा था. सूचना पर बरदेभाठा चौक से गाड़ी में दो नग पशु बरामद किया गया. वाहन चालक ने बताया कि आंध्रप्रदेश में बूचड़ खाने पशुओ को ले जाया जा रहा था. जिसमें वाहन चालक बीनेश पटेल निवासी ग्राम जुनवानी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है." आरोपी को न्याययिक रिमांड के लिए पेश किया गया है.
कांकेर से पशु तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. बिचौलिए मवेशियों को महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बूचड़खानों में अवैध रूप से पहुंचाते रहते हैं. पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी पशु तस्करों के हौसले बुलंद हैं.