International Yoga Day 2023: राजनांदगांव में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस - कृषि उपज मंडी बसंतपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को पूरे विश्व भर में योग किया जा रहा है. राजनांदगांव के कृषि उपज मंडी बसंतपुर के परिसर में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और आम लोग शामिल हुए. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया. 'करो योग रहो निरोग' के स्लोगन के साथ योगाभ्यास की शुरुआत की गई. योग के प्रति लोगों का रुझान देखते ही बन रहा था और लोगों का उत्साह इस योगाभ्यास में देख रहा था, जिसमें सैकड़ों की संख्या में इस अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के कार्यक्रम में लोगों ने हिस्सा लिया और एक साथ होकर भाग लिया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं बच्चों और नागरिक ने हिस्सा लिया.