GPM latest news: एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत गुजरात पुलिस पहुंची छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
जीपीएम: जीपीएम में इन दिनों गुजरात की 15 सदस्यीय पुलिस टीम दौरे पर है. छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम भी गुजरात दौरे पर है. जो कि भारत सरकार के ओएमयू के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान का हिस्सा है. जो दूसरे राज्य के कल्चर और पुलिसिंग के तौर तरीके को समझने के लिए दूसरे राज्यों का दौरा कर रही है. बिलासपुर संभाग के आईजी बद्री नारायण मीणा के निर्देश पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत 2 स्टेट की पुलिस एक-दूसरे के साथ में रहकर एक-दूसरे के कल्चर को जान रही है. यहां के लोग कैसे रहते हैं. पुलिस की वर्दी कैसी है, पर्यटन स्थल क्या है, इन सब बातों की जानकारी गुजरात पुलिस के जवानों को दी जा रही है. वहीं गुजरात की टीम ने स्थानीय पुलिस के कार्यों और कामकाज के तरीकों को समझा, साथ ही गुजरात पुलिस की टीम ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों का भी दौरा किया और पुलिसिंग को समझा परखा.