पांच हाथियों का दल पहुंचा मरवाही वन मंडल, ग्रामीणों में फैली दहशत - कोरबा के पसान वन परिक्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों के दल ने दस्तक दी है. पांच हाथियों का दल, कोरबा के पसान वन परिक्षेत्र से होते हुए मरवाही वन मंडल के क्षेत्र में दस्तक दी है. हाथियों ने बीती रात दो ग्रामीणों के फसलों को नुकसान पहुंचाया है. गांव के करीब हाथियों के समूह की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में है.
एक बार फिर जिले में हाथियों के दस्तक से ग्रामीण सहमे हुए हैं. पांच हाथियों के दल ने देर रात बीती रात बहरी झोरखी नाका इलाके के रहने वाले किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. रात में हाथियों का दल उत्पात मचाने के बाद जंगल में डेरा डाल लिया है. जंगल में लोगों को जाने से रोका जा रहा है. वन विभाग ने लोगों से कहा है कि वह जंगली इलाकों की तरफ न जाएं. किसानों को भी जंगल से सटे खेत में जाने से मना किया गया है