बस्तर में एनएमडीसी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की मांग, बीजेपी ने निकाली पदयात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर में एनएमडीसी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का वादा पूरा नहीं किया गया, जिससे नाराज भाजपा ने बस्तर में 8 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली है. Demand of NMDC Super Specialty Hospital in Bastar जिसमें सैकड़ों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल हुए. Bastar BJP took out padayatra पूर्व विधायक संतोष बाफना ने एनएमडीसी को ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि "यह जनहित का कार्य है और एनएमडीसी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का स्वीकृति अभी तक नहीं दी गई, इसी वजह से हमने आंदोलन किया. इस जनहित के कार्य में सरकार के नेताओं को साथ मिलकर अस्पताल की मांग की जानी चाहिए. लेकिन कांग्रेस के नेता विधायक बनने के लिए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. कांग्रेस के अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक के बीच की लड़ाई अब उजागर हो रहा है." भाजपा के पूर्व विधायक के वार पर कांग्रेस के जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने पलटवार करते हुए कहा कि "संतोष बाफना जगदलपुर में 10 साल विधायक के पद पर रहे. उस वक्त स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई भी पहल नहीं करते थे और जनता के लिए कोई आवाज भी नहीं उठाते थे. आज संतोष बाफना जन आक्रोश रैली निकाल रहे हैं. इतनी ही चिंता थी, तो महारानी हॉस्पिटल में ताला लग रहा था, तो उस वक्त बाफना कहां थे. Bastar latest news भाजपा नेता चुनाव नजदीक आते ही अपनी सक्रियता दिखाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. पिछले बार विधानसभा चुनाव में वह 27000 वोटों से हारे थे. जनता सब कुछ समझती है, उनसे कुछ नहीं छुपा और जनता ही जवाब देगी."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST