कांग्रेसियों ने किया जल सत्याग्रह, नए संसद भवन का लोकार्पण राष्ट्रपति के हाथों न होने का जताया विरोध - कांग्रेस नेता विनोद तिवारी
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: रायपुर में कांग्रेस नेताओं ने तालाब के पानी में उतर कर जल सत्याग्रह के माध्यम से पीएम मोदी का अनोखा विरोध किया है. दरअसल, संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों ना होने पर पूरे देश में कांग्रेस विरोध कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव में सभी कांग्रेसियों ने तालाब में उतर कर जल सत्याग्रह किया. 'मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी...' जैसे नारे लगाते हुए कांग्रेसियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है. इस दौरान कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने बताया कि "भारत में संसद भवन का लोकार्पण है. इस लोकार्पण में हमारे देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अधिकारों का हनन किया जा रहा है. यह अपमान राष्ट्रपति का नहीं है बल्कि यह अपमान संविधान का है, देश का है. एसटी समाज का अपमान है." जल सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस नेताओं ने पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाराजगी जाहिर की है.