Balodabazaar: गौठान घोटाले के आरोपों पर सीएम ने बीजेपी को दिया ये जवाब
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदा बाजार: सोमवार को भाटापारा विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान उनसे पूछा गया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव द्वारा गौठानों में 13 सौ करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि "जब बलौदाबाजार भाटापारा में 1000 करोड़ का चावल घोटाला हुआ. रमन सिंह के गृह जिले कवर्धा में धान घोटाला हुआ, तब भाजपा द्वारा कार्रवाई में लीपा-पोती की गई. अपने लोग को बचा लिया गया, बेकसूरों को जेल में बंद कर दिया गया. ये भारतीय जनता पार्टी का शासन था. जिसके बाद भी भाजपा आरोप लगा रही है. बिना निरीक्षण करे भाजपा के पास आरोप तैयार होते हैं. यदि वे आरोप लगाते हैं, तो मैं उनके आरोपों का भी जवाब दूंगा."