सरगुजा में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस, गीतों में पिरोई हई यीशु के जन्म की कहानी - अंबिकापुर के बिशप हाउस
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 25, 2023, 9:54 PM IST
सरगुजा: अंबिकापुर में प्रभू यीशू का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. क्रिसमस गैदरिंग में ईसाई समुदाय ने कैरोल गीत के माध्यम से अंबिकापुर के बिशप हाउस में यीशु के संदेशों को लोगों तक पहुंचाया. देर रात गिरजाघरों में मसीही समाज के लोग जुटे और प्रार्थना में शामिल हुए. लोगों ने प्रभु यीशु के संदेशों को पढ़कर उसे आत्मसात करने की शपथ ली. जहां ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रेयर कर सभी की खुशहाली की कामना की.
गीतों से यीशु के संदेशों को लोगों तक पहुंचाया: क्रिसमस के अवसर पर सरगुजा के अलग अलग गिरजाघरों में लोग एकत्रित हुए. आज शाम बिशप हाउस में क्रिसमस गैदरिंग की गई, जिसमें ईसाई समाज के साथ ही हिंदू, मुस्लिम और सिख समाज के लोगों को भी आमंत्रित किया गया था. इस दौरान 'राजाओं का राजा जन्मा है' गीत के माध्यम से यीशु के जन्म को दर्शाता हुआ गीत प्रस्तुत किया. इस मधुर गीत को मौजूद लोगों ने जमकर सराहा.